Travel Food Services की सुस्त listing : IPO निवेशकों को सिर्फ 2% मुनाफा, क्या लंबी अवधि के लिए करें होल्ड या प्रॉफिट बुक करें?

Travel Food Services की सुस्त listing : IPO निवेशकों को सिर्फ 2% मुनाफा, क्या लंबी अवधि के लिए करें होल्ड या प्रॉफिट बुक करें?



भारत, मलेशिया और हॉन्ग कॉन्ग के एयरपोर्ट्स और हाईवेज पर ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) और लाउंज चलाने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज (Travel Food Services) के शेयरों ने आज घरेलू मार्केट में धीमी शुरुआत की। इसके शेयरों ने IPO निवेशकों को महज 2% के करीब ही लिस्टिंग गेन दिया। BSE पर इसकी एंट्री ₹1126.20 और NSE पर ₹1,125.00 पर हुई है, जबकि इश्यू प्राइस ₹1100 था। अब सवाल यह है कि क्या इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक कर लें?


कंपनी का ₹2000 करोड़ का IPO निवेशकों से मिला-जुला रिस्पांस हासिल कर पाया था और यह कुल 3.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का था।


एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख (फंडामेंटल रिसर्च-इंवेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि इंडियन एयरपोर्ट ट्रैवल QSR सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 26% है, जबकि एयरपोर्ट लाउंज सेगमेंट में यह करीब 46% मार्केट पर कब्जा रखती है। इसमें एसोसिएट्स और ज्वाइंट वेंचर्स का रेवेन्यू भी शामिल है।


नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, एयरपोर्ट्स और हाईवेज पर QSR सर्विसेज में कंपनी सबसे आगे है। बढ़ते कंज्यूमर स्पेंडिंग और एयरपोर्ट इंफ्रा के विस्तार को देखते हुए, कंपनी आगे बढ़ने के लिए मजबूत स्थिति में है। उन्होंने निवेशकों को कुछ मुनाफा बुक करने और बाकी को लंबी अवधि तक होल्ड करने की सलाह दी है।


हेंसेंक्स सिक्योरिटीज के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च और बिजनेस डेवलपमेंट) महेश एम ओझा का भी यही मानना है। उनका कहना है कि लंबी अवधि के निवेशक इसे होल्ड कर सकते हैं, जबकि शॉर्ट टर्म निवेशक मुनाफा बुक कर सकते हैं।


ट्रैवल फूड सर्विसेज के बारे में जानें

वर्ष 2007 में स्थापित, ट्रैवल फूड सर्विसेज भारत में एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल QSR) और लाउंज की एक प्रमुख ऑपरेटर है। इसके F&B (फूड एंड बेवरेज) ब्रांड पोर्टफोलियो में 117 पार्टनर और इन-हाउस ब्रांड्स शामिल हैं।


कंपनी के दावे के मुताबिक, यह भारत में QSR आउटलेट्स और एयरपोर्ट ट्रैवल QSR का सबसे बड़ा नेटवर्क चला रही है। भारत में इसके कुल 413 आउटलेट्स हैं, जिनमें से 384 एयरपोर्ट्स पर और बाकी हाईवेज पर हैं।


जून 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, इसके ट्रैवल QSR और लाउंज बिजनेस भारत के 14, मलेशिया के 3 और हॉन्ग कॉन्ग के 1 एयरपोर्ट पर चल रहे हैं। इन तीनों देशों में इसके 37 लाउंज हैं, जिनमें से 28 प्राइवेट एयरपोर्ट लाउंज भारत में हैं, जिसके जरिए यह देश के 10 एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा नेटवर्क चला रही है। भारत में इसका कारोबार दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट, कोलकाता एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर फैला हुआ है। कंपनी की लंबी मौजूदगी भी एक सकारात्मक संकेत है, जैसे दिल्ली एयरपोर्ट पर 14 वर्षों से और मुंबई एयरपोर्ट पर 15 वर्षों से।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

IPO से पहले Lenskart को 'सुपर-विजन': फिडेलिटी ने $6.1 अरब पर आंका वैल्यूएशन, क्या है खास?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर 8% उछला: कल बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने पर विचार, सबकी निगाहें 'इंपीरियल ब्लू' डील पर!

HDB फाइनेंशियल IPO का बिग-बैंग: ₹12,500 करोड़ का issue 25 जून को खुलेगा, पर listed प्रतिस्पर्धियों से इस मोर्चे पर दिख रही 'कमजोर सेहत'!