इतिहास रचते हुए प्रिया नायर बनीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला CEO और MD!
इतिहास रचते हुए प्रिया नायर बनीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला CEO और MD!
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए पहली बार किसी महिला को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है। यह गौरव प्राप्त हुआ है प्रिया नायर को, जिनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से अगले 5 साल के लिए प्रभावी होगी। नायर वर्तमान में यूनिलीवर के 'ब्यूटी एंड वेलबीइंग' विभाग की प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं। वह रोहित जावा का स्थान लेंगी, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 को समाप्त हो रहा है। जावा ने 2023 में कंपनी के CEO और MD का पदभार संभाला था।
प्रिया नायर का शानदार करियर ग्राफ
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रिया नायर HUL के बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की सदस्य बनी रहेंगी। नायर ने साल 1995 में HUL को जॉइन किया था और तब से उन्होंने कंपनी के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
उन्होंने होम केयर, ब्यूटी एंड वेलबीइंग, और पर्सनल केयर कारोबारों में विभिन्न सेल्स एंड मार्केटिंग रोल्स में अपनी छाप छोड़ी। उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण उन्हें:
2014 से 2020: HUL में होम केयर का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
2020 से 2022: HUL में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया।
223 से अब तक: यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और फिर प्रेसिडेंट। वर्तमान में, ब्यूटी एंड वेलबीइंग यूनिलीवर के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबारों में से एक है।
चेयरमैन नितिन परांजपे का विश्वास
HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने प्रिया नायर की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "प्रिया का HUL और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय बाजार की उनकी गहरी समझ और बेहतरीन 'ट्रैक रिकॉर्ड' के साथ, प्रिया HUL को परफॉरमेंस के अगले स्तर पर ले जाएंगी।"
प्रिया नायर की यह नियुक्ति न केवल HUL के लिए एक नया अध्याय है, बल्कि कॉर्पोरेट जगत में महिला नेतृत्व को भी एक बड़ा बढ़ावा देगी। उनकी यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें