उत्तर प्रदेश की सीमेंट कंपनी कनोडिया का IPO दस्तक देने को तैयार, पब्लिक ऑफर में सिर्फ पुराने शेयर!
उत्तर प्रदेश की सीमेंट कंपनी कनोडिया का IPO दस्तक देने को तैयार, पब्लिक ऑफर में सिर्फ पुराने शेयर!
कनोडिया सीमेंट के इस IPO के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स (Anand Rathi Advisors), IIFL कैपिटल सर्विसेज (IIFL Capital Services), और वनव्यू कॉरपोरेट एडवाइजर्स (Oneview Corporate Advisors) बुक-रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं, जो इस इश्यू को बाजार में लाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बात करें कंपनी की परिचालन क्षमता की, तो कनोडिया सीमेंट मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में अपने सैटेलाइट ग्राइंडिंग यूनिट्स (SGUs) के नेटवर्क के माध्यम से काम करती है। कंपनी ब्लेंडेड सीमेंट जैसे पोर्टलैंड पॉजोलाना सीमेंट और कंपोजिट सीमेंट के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है, जो लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट विकल्प माने जाते हैं।
कनोडिया सीमेंट का कारोबारी मॉडल दो मुख्य भागों में बंटा हुआ है। एक तरफ कंपनी अन्य सीमेंट ब्रांड्स के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) आधार पर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है, वहीं दूसरी तरफ अपने खुद के कंज्यूमर ब्रांड्स (बिजनेस-टू-कंज्यूमर - B2C) के तहत सीमेंट का उत्पादन और विपणन भी करती है। यह दोहरा मॉडल कंपनी को बाजार में एक मजबूत पकड़ बनाने में मदद करता है।
अगर वित्तीय सेहत की बात करें, तो कनोडिया सीमेंट ने अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि में ₹9.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि इस दौरान कंपनी की कुल आय ₹732 करोड़ रही। 31 दिसंबर 2024 तक, कनोडिया सीमेंट 3.54 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता के साथ 5 सैटेलाइट ग्राइंडिंग यूनिट्स का संचालन कर रही थी।
यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना किसी नए फंड जुटाए केवल OFS पर आधारित यह IPO निवेशकों की कैसी प्रतिक्रिया हासिल करता है। यह इश्यू मौजूदा शेयरधारकों को अपनी होल्डिंग में कुछ हिस्सेदारी कम करने का अवसर देगा, जबकि नए निवेशकों को उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्रीय सीमेंट बाजार में एक हिस्सेदारी खरीदने का मौका मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें