IPO बाजार में 'बहार': 150 से अधिक कंपनियां कतार में, भारतीय स्टॉक मार्केट में लौटेगी 'रौनक'!
IPO बाजार में 'बहार': 150 से अधिक कंपनियां कतार में, भारतीय स्टॉक मार्केट में लौटेगी 'रौनक'!
भारतीय पूंजी बाजार में एक बार फिर धमाकेदार रौनक लौटने वाली है! बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 75 से अधिक कंपनियों ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के दस्तावेज दाखिल किए हैं। अब मर्चेंट बैंकर्स का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 150 से 200 और IPO ड्राफ्ट फाइल हो सकते हैं, जो बाजार में एक अभूतपूर्व तेजी का संकेत है।
किस सेक्टर की कंपनियां ला सकती हैं अधिक IPO?
महावीर लुनावत के अनुसार, आने वाले समय में टेक, रिन्यूएबल्स, इंजीनियरिंग, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सर्विसेज जैसे सेक्टर की कंपनियां IPO ड्राफ्ट फाइल करने में आगे रह सकती हैं। इन कंपनियों का लक्ष्य पब्लिक मार्केट से मिलने वाली लिक्विडिटी और आकर्षक वैल्यूएशन का फायदा उठाना है। यदि यह रुझान जारी रहा, तो यह हाल के वर्षों में सबसे सक्रिय IPO चरण हो सकता है।
एक्सिस कैपिटल में फाइनेंशियल स्पॉन्सर्स ग्रुप के को-हेड और हेड (इक्विटी कैपिटल मार्केट्स) एवं एमडी, प्रतीक लूंकेर भी IPO मार्केट को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्रतीक के मुताबिक, IPO के कई ड्राफ्ट दाखिल होने के लिए तैयार हैं, और सभी इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के पास इससे जुड़ा काफी काम है। उनका मानना है कि यदि किसी साल की शुरुआत स्थिर रहती है, तो दूसरी छमाही में काफी हलचल हो सकती है, और IPO के लिए यह काफी बेहतर समय है।
इस साल अब तक कैसा रहा है IPO मार्केट?
फाइलिंग्स के हिसाब से इस साल का सबसे अच्छा महीना जनवरी रहा, जब 25 से अधिक कंपनियों ने IPO का ड्राफ्ट फाइल किया था। इसके बाद फरवरी में 13 कंपनियों और मार्च में 10 कंपनियों ने IPO का ड्राफ्ट फाइल किया। अप्रैल में सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी के साथ ही IPO मार्केट में भी तेजी दिखी और लगभग 20 कंपनियों ने IPO का ड्राफ्ट फाइल किया। मई में भी, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी समेत अब तक आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने अपने IPO डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए हैं।
इसके अलावा, प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, पहले से ही लगभग 70 कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें अपने-अपने IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल चुकी है, और वे जल्द ही बाजार में आ सकती हैं। फंड जुटाने के मामले में पिछले साल (2024) एक रिकॉर्ड बना था, जब 91 कंपनियों ने कुल लगभग ₹1.60 लाख करोड़ के IPO पेश किए थे। इस साल अप्रैल तक, 10 कंपनियों ने मेन बोर्ड पब्लिक इश्यू के जरिए ₹18,704 करोड़ जुटाए हैं।
यह संकेत देता है कि भारतीय पूंजी बाजार में कंपनियों और निवेशकों दोनों का विश्वास बढ़ा है, और आने वाले समय में IPO की बाढ़ देखने को मिल सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें